श्रीजी वाटिका में राष्ट्रसंत डॉ वसंत विजयजी के परम भक्त दलेर मेहंदी ने दी भक्तिमयी प्रस्तुतियां
इंदौर। गुरु नाल रहोगे तो ऐश करोगे.., भक्ति की रात है सोने भक्तों का भी साथ है भक्ति का ले ले मजा रे डरने की क्या बात है.., गुरु ने कमाल कर दी बोलो तारा रारा.., पर्वत के पीछे कृष्णगिरी गांव-गांव में भक्त प्रेमी रहते हैं.., वसंत गुरु का कमाल है कमाल.., कृष्णगिरी से आए गुरुदेव-गुरु को प्रणाम करो..’ कुछ इसी प्रकार के अनेक रीमिक्स एक्स्ट्रा इफेक्टेड साउंड में सुरीले गीतों की भक्तिमय प्रस्तुतियां श्रीजी वाटिका में रविवार देर रात्रि तक गूंज रही थी।
महिलाएं जहां तालियों से जोशीले अंदाज में भक्ति कर रही थी, तो पुरुष मां और गुरु भक्ति की सुरमयी ताल में झूम रहे थे। मौका था श्री नवरात्रि दिव्य आराधना भक्ति महा महोत्सव के तहत अष्टमी पर्व पर राष्ट्रसंत वसंत विजयजी की निश्रा में मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी की शानदार प्रस्तुतियों का।
संतश्री के परम भक्त दलेर मेहंदी ने गुरु वंदन कर एवं मां पद्मावती के चरणों में शीश नवाकर अपनी पूरी टीम के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने दलेर मेहंदी सम्मान भी किया। बड़ी संख्या में मौजूद श्रोताओं ने भक्ति संध्या का देर रात्रि तक उठाया।