केंद्रीय मंत्री ने श्रीजी वाटिका में राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा.से लिया आशीर्वाद
इंदौर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव देश और दुनिया में त्याग, तपस्या और आराधना के पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
माँ की भक्ति के साथ जीवन में परिपक्वता लाने वाले इस पर्व को राष्ट्रसंत श्री डॉ वसंतविजयजी म.सा.की निश्रा में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बगैर डांडिया के तथा पूर्णतया भक्ति-आराधना के साथ ही मनाया जाना अपने आप में अनूठा आयोजन है। वे सोमवार को यहां फूटी कोठी स्थित श्रीजी वाटिका में संतश्री की पावन प्रेरणा से 10 दिवसीय महानवरात्री आयोजन में भाग लेने पहुंचे थे।
गहलोत ने श्रीजी वाटिका के समीप बने विशाल पांडाल में 13 फीट की माता पद्मावतीजी, 9-9 फीट की माता लक्ष्मीजी, मां सरस्वतीजी की दिव्य प्रतिमाओं के समक्ष शीश नवाया तथा यहीं 108-108 किलो घी-तेल के प्रज्वलित अखंड दीपकों की जानकारी भी ली। इसके बाद उन्होंने गुरु वंदन कर मांगलिक आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे। संतश्री ने अपने संक्षिप्त आशीर्वचन-वक्तव्य में कहा कि राजनेताओं की धार्मिक आयोजनों में भागीदारी उनकी आध्यात्मिक शक्ति को तो मजबूत करती ही है, धर्म के प्रति निष्ठावान भी बनाती है। साधक-संतों की निश्रा में रहने वाले ऐसे व्यक्तित्व सार्थक जीवन जीते हैं और प्रगति पथ पर की ओर अग्रसर होकर समाज एवं राष्ट्रहित में अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देते हैं।
इस मौके पर विगत लोकसभा चुनाव मेंदेश में सर्वाधिक मत प्राप्त कर इंदौर के सांसद बने लालवानी ने कहा कि निश्चित ही इंदौरवासियों के प्रेम की वजह से वे विजयी हुए हैं, मगर रिकॉर्ड मतों से चमत्कारिक जीत का श्रेय राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी को ही है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा टिकट दिया गया तो उन्हें सबसे कमजोर प्रत्याशी माना गया था, मगर संतश्री ने भविष्यवाणी करते हुए ऐसा मांगलिक आशीर्वाद चुनाव से पूर्व ही दे दिया था जिसने मतगणना के दौरान अपना प्रभाव दिखलाया।
संतश्री को वंदन करते हुए सांसद लालवानी ने यह भी कहा कि संतश्री की निश्रा में मध्यप्रदेश की धरा के लोगों को आध्यात्मिक बनने तथा भक्ति करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। गुरुभक्तद्वय केंद्रीय मंत्री गहलोत एवं सांसद लालवानी का संतश्री की निश्रा में श्री नवरात्रि देवी आराधना भक्ति महामहोत्सव के पदाधिकारियों ने सम्मान भी किया।
इससे पूर्व भक्ति संध्या में मशहूर पंजाबी गायक कलाकार दलेर मेहंदी ने अपनी एक से बढ़कर एक भक्तिमयी रीमिक्स प्रस्तुतियों से बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। महा महोत्सव के अध्यक्ष अभय बागरेचा, जितेंद्र बाफना व नितेश जैन ने अतिथिद्वय को यहां लगी जीवन में लाभकारी सैकड़ों प्रकार के विभिन्न पौधों की विशिष्ट प्रदर्शनी का अवलोकन भी कराया।
बागरेचा ने बताया कि मंगलवार को शाम 8 बजे संतश्री के पावन सानिध्य में पहली बार यहां विजयदशमी पर्व पर व्यापक स्तर पर माता-पिता की पक्षाल पूजा का अभिनव कार्यक्रम होगा, जिसमें 1008 पुत्र-पुत्रियां अपने माता-पिता का विधान पूर्वक पूजन-अर्चन कर सांसारिक जीवन की प्रत्येक आधी, व्याधि, पीड़ा, कठिनाइयों से मुक्ति पाकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए अग्रसर होंगे।