गत 18 वर्षों से चेन्नई स्कॉलरशिप सेवा में कार्यरत ब्यावर एसोसिएशन 34 वर्ष पुरानी है आज तक निरंतर जरूरतमंदों को छात्रवृति देती आ रही है
श्री राज कुमार कोठरी अध्यक्ष ने कहा की हर वर्ष के भांति दिनांक 20 अप्रैल से इनके कार्यलय मै फॉर्म वितरण शुरू हो चुका है। चेयरमैन श्री फुल चांद नाहर ने कहा यह केवल कक्षा 6 से बारहवी तक शाकाहार विद्यार्थियों को ही दिए जायेंगे। अंतिम तारीख 30/4/24 तक रहेंगी। जानकारी सचिव श्री अजय नाहर द्वारा दी गई।
कार्य मैं को चेयरमैन श्री महावीर पारख, बी वाय ए के अध्यक्ष श्री राकेश ललवानी, सचिव आकाश जैन के अलावा श्री अभय लोढ़ा, श्री बसंत बरडिया, श्री ज्ञान चंद डोशी, श्री कमलेश कोठारी, श्री सुनील रांका, श्री नीलम लोढ़ा, श्री महावीर भंडारी, श्री गजेन्द्र सेठिया, श्री श्रेणिक बोथरा, श्री राकेश नाहर, श्री रिखब चंद बोहरा, उपाध्यक्ष श्री अजीत गोठी एवम श्री राजेश बोहरा कोषाध्यक्ष जुड़ें हुए है।