समाज सेवा प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री रिखब चंद बोहरा के नेतृत्व में एवम श्री राज कुमारजी कोठारी की अध्यक्षता में ब्यावर एसोसिएशन मद्रास के सदस्यों ने वृद्ध एवम् मानसिक रूप से अशक्त तथा परित्यक्त महिलाओं की सेवारत संस्थान *अनबगम* में जाकर अपना योगदान दिया।
सचिव अभय लोढ़ा के बताया की सभी सदस्यो ने करुणा भाव से ओतप्रोत होकर इसमें भाग लिया और समाज के ऐसे लोगो की सेवा हेतु भविष्य में भी अपना सहयोग देने का संकल्प लिया। इस मानवीय कार्यक्रम मे अजित गोठी , शैलेश मोदी, देवीचंद राँका, नीलम लोढ़ा, राजेश बोहरा ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया। अंत मे अध्यक्ष राजकुमार कोठारी ने संयोजक महावीर गादियाँ एवं उनकी समस्त टीम को दिल से धन्यवाद दिया।