ब्रह्म ऋषि आश्रम रामपुरम में ब्यावर एसोसिएशन मद्रास का होली हुड़दंग दो दिवसीय प्रोग्राम अनूठे अंदाज में संपन्न हुआ। प्रशिद्ध संगीतकार राकेश कानकपुरिया द्वारा पार्श्वनाथ मंदिर में आयोजित रात्रि भक्ति प्रोग्राम में सभी श्रोता श्रद्धा भक्ति से झूम उठे।
दूसरे दिन सवेरे आश्रम प्रांगण में गुलाल से होली खेलकर सभी बच्चों एवं सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। सचिव अभय लोढ़ा के अनुसार एसोसिएशन के इतिहास में इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में लगभग 300 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
होली चेयरमैन गौतम बोहरा के नेतृत्व में महावीर पारख, राजेश बोहरा यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्पित कोठारी राकेश ललवानी, गोतम कांवड़िया, सुरेखा तालेडा, कमलेश कोठारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया! अध्यक्ष राजकुमार कोठारी ने सभी अर्थ सहयोगियों एवं सहभागी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।