अपने सदस्य परिवारों में स्वास्थ्य के प्रति जागृति लाने हेतु ब्यावर एसोसिएशन ने मास्टर हेल्थ चैकअप प्रोग्राम दिनांक 12 से 16 सितंबर तक आर वाई ए मद्रास कॉस्मो फाऊंडेशन हॉस्पिटल अयनावरम में आयोजित किया सचिव अभय लोढ़ा ने बताया कि इस प्रोग्राम में 160 सदस्यों ने लाभ उठाया । इस प्रोग्राम के आर्थिक सहयोगी राजस्थान रत्न सेठ श्री सुभाष चंद नरेश कुमार जी राँका थे। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श एवं उच्च जांच की सुविधा भी प्रदान की गई ।
इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन सुनील खींचा सह-चेयरमैन महावीर गादीया सहित नीलम लोढ़ा, महावीर पारख, अजय नाहर, निर्मल रांका, राकेश लालवानी, पदम बोहरा, देवेंद्र शर्मा, अर्पित कोठारी आदि का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष राज कुमार कोठारी ने सभी डाक्टरों एवं हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी राजेश चंदन एवं सचिव उमेश जी अग्रवाल का शाल माला द्वारा अभिनंदन किया गया ।