शाकाहार दिलाये छात्रवृति
20 लाख और 550 बच्चें को छात्रवृति
ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट का 19 वा छात्रवृति वितरण समारोह चेन्नै मैं दिनांक 26/5/24 को भवन स्कूल ऑडिटोरियम किलपौक मैं रखा गया! हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्कूल विद्यार्थियों को छात्रवृति दी गईं।
सर्व प्रथम अध्यक्ष श्री अजीतकुमार गोठी ने सभी दान दाताओं को धन्यवाद देते हुए उन सभी का स्वागत अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। सभी अभिभावको ने ट्रस्ट को सेवा का अवसर दिया उन्हें भी धन्यवाद दिया।
चेयरमैन श्री फूल चंद जी नाहर ने बताया की छात्रवृति कि प्रक्रिया अप्रैल माह से शुरू होती है और एक टीम जिसमें सभी ब्यावर एसोसिएशन एवं ब्यावर यूथ के सदस्य भाग लेते है और अपना सहयोग देते है के कड़ी मेहनत आज रंग लाई है!
संस्था की प्रक्रिया पुर्ण कर इस वर्ष भी करीब 500 से 550 शाकाहार बच्चों को करीब 20 लाख की छात्रवृत्ति दी जा रही है। सभी चेक स्कूल नाम से विद्यार्थियों के पत्र के साथ दिए जा रहे है! ऐसी जानकारी मंच संचालन करते हुए सहचेयरमैन महावीर पारख ने बताया !
जीवन का सारांश लक्ष्य कैसे तय करना और कैसे जीवन पथ पर अग्रसर होना यह सब वाक्य समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजीतजी चोरडिया ने कहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं की भी प्रसंशा की ,उन्होंने कहां एक मंच पर सभी संस्थाएं एक साथ पूर्ण रूप से 100% फीस दे ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमला कांकरिया , श्री पारसमलसा बोहरा ने सभी विद्यार्थियों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए देश निर्माण मैं भूमिका निभाने को कहा ! इस वर्ष के एसोसिएशन के उद्देश्य करुणा कर्तव्य कर्मठता का आंकलन पूरी तरह से संस्था कर रहीं है ऐसा विशिष्ट अतिथि ने कहा।
श्री दीप चंद जी लूनीया (पपुसा), श्री मनोरमा जी अतुल जी मोदी, श्री प्रवीण जी टाटिया, श्री सुगाल चंद सिंघवी, श्री गौतम चंद कांकरिया के अलावा ब्यावर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चंद रांका, श्री c r जैन, श्री पुखराज गुलेचा, श्री रिखब चंद बोहरा, श्री प्रेम चंद बोकडिया, श्री मोतीलाल नाहटा, श्री पुखराज बडोला, श्री राज कुमार कोठारी, संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश लुनावत, देवीलाल रांका, पूर्व सचिव अजय नाहर, अभय लोढ़ा, कोषाध्यक्ष अर्पित कोठारी, BYA अध्यक्ष राकेश ललवानी, सचिव आकाश जैन, महावीर सिंघवी, गजेन्द्र सेठिया, नीलम लोढा, विकास कोठारी, सोमचंद नाहर, अनिल बोकड़िया, ज्ञानचंद डोशी, प्रकाश डोशी, शैलेश मोदी, रवी सोगानी, महावीर भंडारी, श्री गौतम गोठी सुमित, राजश्री गोठी, अरिहंत गोठी, बसंत बरडिया, सौरभ संचेती, ब्यावर और BYA के साथी सदस्य कमलेश कोठारी, राकेश नाहर, श्रेणिक बोथरा, नितिन लोढ़ा, सुशील जैन, सुरेश कांकरिया, मरीना बीच के सदस्यगण एवं अनेकों गणमान्य व्यक्तियों द्वारा चैक वितरण कराया गया
विशेष रूप से ज्ञान सूर्य, ज्ञान स्तंभ, ज्ञान पूंज, ज्ञान ज्योति के दान दाताओं का सचिव श्री राजेश बोहरा ,श्री अजय नाहर ने धन्यवाद दिया और सभी को राष्ट्रगान पश्चात छाछ वितरित की गई।