ब्यावर एसोसिएशन की आम सभा आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को होटल कैलाश पर्वत हैरिंगटन रोड चेन्नई के प्रांगण में बुलाई गई। सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री राजकुमार जी कोठारी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया संस्था की गतिविधियों की जानकारी महासचिव अभय जी लौढा ने रखी! संस्था के आय-व्यय का ब्यौरा श्री राजेश जी बोहरा ने दिया श्री सी आर जैन चुनाव अधिकारी ने आगामी वर्ष 2023-24 के लिए श्री राजकुमार जी कोठारी को निर्वाचित किया !
श्री राजकुमार जी कोठारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया एवं उपाध्यक्ष के रूप में श्री अजीतजी गोठी श्री सुरेश जी लुणावत श्री देवी लाल जी रांका श्री गौतम जी बोहरा को नियुक्त किया! आगामी वर्ष 2023-24 के लिए महासचिव के रूप में श्री अजय नाहर को सभी की सहमति के साथ पदभार सौंपा गया! साथ ही कोषाध्यक्ष के रुप में श्री राजेश जी बोहरा को नियुक्त किया गया!
अंकेक्षक के रूप में श्री यशवंत जी संचेती को तय किया गया ! पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष जी रांका श्री फूलचंद जी नाहर श्री रिखब चंद जी बोहरा श्री मोतीलाल जी नाहटा श्री प्रेम जी बोकड़िया श्री सी आर जैन के अलावा केई गणमान्य सदस्य मौजूद थे ! सभी ने अपने अपने सुझाव रखते हुए संस्था के हित के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए!
अंत में श्री अभय लौढा ने धन्यवाद ज्ञापन किया!