श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक क्रांतिकारी वीर आचार्य श्री भिक्षु के 294 वे जन्मोत्सव (बोधि दिवस) आषाढ़ सुदी तेरस के उपलक्ष्य में मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमार के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में श्री जय तुलसी संगीत मंडल द्वारा विराट धम्म जागरणा आयोजन किया गया|
तेरापंथ सभा के तत्वावधान में आयोजित इस धम्म जागरणा में मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमार ने कहा कि श्रद्धा भक्ति से ओत: प्रोत संगीत के द्वारा आराध्य की अभिवंदना में तल्लीन हो जाने पर मन वांछित कार्य को पुर्ण किया जा सकता हैं|
संगीत के माध्यम से व्यक्ति ही नहीं अपितु मृत प्राय पशु, पेड़ पौधों में भी आत्मिक सुखों का आभास हो जाता हैं|
मुनि श्री द्वारा आंखों में हो आँसू, और होंठों पे हो नाम,.. क्यू नहीं आयेंगे भगवान.. गाये गीत से सभागार को भिक्षु मय बना लिया| मुनिश्री विमलेशकुमार ने कल्पतरू रा बीज फल्या… गीत की प्रस्तुति दी|
जय तुलसी संगीत मण्डल के नवीन बोहरा, मनीषा चोरडिया, सुरेखा दुगड़, सुभद्रा लुणावत, गणीमा आच्छा, वसंता बाबेल, अरिहंत दुधोड़िया, रेखा पिंछा, श्वेता समदड़िया, मिलन चौपड़ा, राकेश माण्डोत, नवीन मुणोत, सोनीया कटारिया, शैलेश पटवारी, मनीषा श्रीश्रीमाल, तृप्ति चोरडिया, राकेश परमार, सन्दीप पुनमिया ने अपने मधुर कण्ठों से प्रस्तुति दे कर समा को बांधे रखा| कार्यक्रम का कुशल संचालन नवीन बोहरा ने किया| आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा मंत्री श्री प्रवीण बाबेल ने किया|
प्रचार प्रसार विभाग
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई