प्रवर्तक सुकनमुनि के केश लोचन पर कबूतरों के लिये लाखों की धन राशि प्रदान की
28 खवासपुरा दुसरों की पीड़ा को अपनी जानकर सेवा करने वाला जगत मे महान बनता है! संत शिरोमणी प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने प्रर्युषण महापर्व के पांच दिवस भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अर्तगत प्रर्युषण तप की आराधना करने वाले सैकड़ों तपस्वी भाई बहनो से कहा कि दीन दुखियों की सेवा करने वाला प्राणी ही पुण्य की पाल बांध सकता है ! दुनिया मे सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है ! जीवन मे सुख पाना है तो बेसाहरा के साहरा बनो तभी अशुभ कर्मो की निर्जारा कर सकतें हो! सेवा का प्रर्दशन करने वाला व्यक्ति सुख नही भोग सकता ! निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाला ही आत्मा का कल्याण कर पाएगा!युवप्रणेंता महेशमुनि,हरीश मुनि,हितेश मुनि,सचिन मुनि आदि सभी संत मुनियो ने धर्मसभा मे कहा कि कहने से सेवा नही होगी करने से होगी ! जीवन मे सेवा वही कर सकता है ! जिसमे करूणा,दया की भावना हो! सेवा मेउम्मीद कि भावना रखने वालो को दुनिया याद नही करतीं है !
एम अशोक कोठारी ने जानकारी देतें हुये बताया कि रविवार को श्री मरूधर केसरी रूप सुकन दरबार मे श्री संघ के अध्यक्ष प्रसन्नचन्द कोठारी,दिपचन्द कोठारी,जे विजयराज कोठारी, सागरमल कोठारी,अजितराज कोठारी,एच अमर चन्द कोठारी,अमरचन्द सुराणा,एस सुरेश कोठारी, शांतिलाल कोठारी,बी महावीर कोठारी,जी राकेश कोठारी,नथमल कोठारी,सुरेन्द्र कोठारी,आदि पदाधिकारियों और विशाल जनसमूह की उपस्थित मे धर्मसभा के दौरान प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने स्वंय के हांथो से केश लोचन किया !उपस्थित श्रध्दालूओ ने केश लोचन की अनूमोदना करते हुये कबूतरों के अनाज के लिये लाखो रूपयें की धन राशि प्रदान !
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ खवासपुरा