दिनांक 18th नवम्बर सोमवार 2024 कर्नाटक के संत श्री कनक दास जी की जन्म जयंती एवं *दिपावली* के उपलक्ष मैं *जैन सेवा मंडल* बैंगलोर कैंट, कि और से तीमैया रोड बैंगलुरु स्थित सेठ श्री *किशनलाल फूलचंद लुनिया मेटरनिटी होम”* (“पुअर हाउस हॉस्पिटल”) के बाहर अल्पाहार अन्नाधानम का कार्यक्रम रखा गया !
इस अवसर पर चांदमल जी सियाल, शांतिलाल चुतर, अशोक खिवंसरा, उत्तमचंद लुनावत, आनंद चुतर, भरत मेहता, महावीर फुलफगर, राजेश सोलंकी, सुनीता, विमल चंद बरलोटा, ललित लोढा, दिनेश लोढ़ा, राकेश पोखरना, किशोर कोठारी, सुनिल खिवंसरा, सुनील सुराणा, विशाल गादिया आदि उपस्थित थे!