Sagevaani.com @कोयम्बटूर : भारतीय जैन संघटना तमिलनाडु के तत्वावधान में कोयम्बटूर चैप्टर द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट (21 से 35 वर्ष के) जैन युवक युवतियों के लिए एक्टिविटी पर आधारित विशेष परिचय सम्मेलन का सफलता पूर्वक सार्थकता के साथ समापन हुआ।
इस सम्मेलन में 78 युवकों एवं 27 युवतियों ने पंजीकरण करवाया।
बीजेएस के राष्ट्रीय, राज्य, कोयम्बटूर के पदाधिकारियों एवं जैन संघ से उपस्थित महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कोयम्बटूर बीजेएस महिला विंग की सदस्यों द्वारा नमस्कार महामंत्र की गीतिका के रूप में मंगलाचारण प्रस्तुत किया गया।
स्वागत के स्वर प्रस्तुत करते हुए बीजेएस कोयम्बटूर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र श्रीश्रीमाल ने उपस्थित सभी का अपने शुभभावों की अभिव्यक्ति से स्वागत करते हुए कहा कि इस परिचय सम्मेलन के आयोजन में जैन समाज के सभी वर्गों ने सहभागिता दर्ज की, उसके परिणाम स्वरूप यह आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के आयोजन में बीजेएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रम किया है।
बीजेएस राज्याध्यक्ष रमेश पटावरी ने कहा कि बदलते परिवेश एवं समय की मांग को देखते हुए इतनी बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने नूतन प्रारूप में समायोजित परिचय सम्मेलन के लिए उत्साह दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन करवाकर उपस्थित होना, जैन समाज के लिए शुभ संकेत है। इसलिए जैन समाज की इस युवा पीढ़ी एवं उनके अभिभावकगण, जिन्होंने समाज को नयी दिशा प्रदान करने वाले इस अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु आगे कदम बढ़ाया, उसके लिए उनका अभिनन्दन, स्वागत करते है।
परिचय सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक एवं बीजेएस के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ट्रस्टी प्रफुल्ल पारख ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि आज जैन समाज के लिए सबसे ज्यादा उभरती हुई चुनोती है- विवाह योग्य बेटे बेटियों के रिश्ते तय करना।माता पिता के पास अपने बच्चों के लिए दो चार बॉयोडाटा होते होंगे, लेकिन समाज के लिए बने हुए विशेष रूप से डिज़ाइन किये हुए बीजेएस के परिचय सम्मलेन में हर एक युवक और युवती के लिए अनेकों विकल्प उपलब्ध होते है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को, रिश्तों को तय करते वक़्त कम से कम बैरियर्स रखने चाहिए, जिससे रिश्ते तय करना आसान हो। उन्होंने कहा कि बदलते समय मे रिश्ते तय करने की प्रक्रिया में बदलाव बहुत ही जरूरी हो गया है। आज युवा पीढ़ी की सोच अलग है, वह बहुत कुछ पाने की चाह से ज्यादा, जीवन साथी के साथ अपनी कम्पेटिबिलिटी चाहती है।
बीजेएस के दूरदृष्टा संस्थापक आदरणीय श्री शांतिलाल मुथ्था ने लगभग 38 वर्ष पूर्व जैन समाज के समक्ष आने वाली इस चुनोती का अग्रिम अनुभव किया और उसके समाधान स्वरूप रिश्ते तय करना, जो व्यक्तिगत निर्णय होता है, उस विषय को सामाजिक विषय बनाते हुए परिचय सम्मेलन जैसे मंच का निर्माण किया। जो आज के समय मे प्रासंगिक, अति आवश्यक एवं उपयोगी मंच बन गया।
वर्तमान में बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़ देश के कोने कोने में यात्राएं करकर इस विषय की गंभीरता और इसके समाधान के लिए जैन समाज को जागृत कर रहे है। उनके साथ तमिलनाडु की टीम गांव गांव पहुंचकर इस विषय पर समाज बंधुओं को जागृत करने का प्रयास कर रही है।
आज के सम्मेलन में इतनी उपस्थिति निश्चित ही समाज के जागृति का आगाज है और आने वाले समय मे यह कारवां बढ़ेगा, ऐसी मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि जैन समाज के बच्चों के रिश्ते तय करने के लिए बीजेएस तमिलनाडु एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने जो श्रम किया वह अति सराहनीय है। जिसमें कोयम्बटूर के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जो प्रयास किया वह विशेष उल्लेखनीय है। यह कार्यकर्ता आपके बच्चों के रिश्ते तय हो, उसके लिए अपने जीवन का अमूल्य समय का नियोजन कर रहे है। जरूरत है समाज को इस अभियान में इनको सहयोग करने की, विवाह योग्य अपने बच्चों को उसमे भाग लेने हेतु भेजने की।
इस सत्र का सफल संचालन मधु बांठिया ने किया।
इसके पश्चात सम्मेलन का मुख्य क्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें श्री प्रफुल्ल पारख ने संभागीयों को दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा की आज शाम तक होने वाली एक्टिविटी में आपको दो विशेष बातों पर लक्ष्य करना है- खुद को एक्सप्रेस (EXPRESS) करना और दूसरा ऑब्सर्व (OBSERVE) करना, तभी इस सम्मेलन में आना उपयोगी होगा। क्योंकि तभी आप अपने लिए योग्य प्रत्याशी की तलाश कर सकेंगे।
इसके उपरांत पूरे दिन विशेष रूप से डिज़ाइन की हुई प्रोफेशनल तरीके की एक्टिविटी में युवक युवतियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया और इससे उन्हें अपने लिए योग्य जीवन साथी को कैसे चयन करना, अपनी कम्पेटिबिलिटी समझना बहुत आसान हुआ।
सुबह 9.30 बजे प्रारम्भ हुआ यह सम्मेलन सायं 6.00 बजे तक चला।सभी संभागियों के अभिभावकों के समक्ष यह एक्टिविटी का क्रम लाइव चलता रहा और अभिभावकों ने कहा कि यहां आने से पहले बहुत से किंतु परंतु दिमाग मे चल रहे थे, लेकिन आज पूरे दिन चली इन एक्टिविटी को देखकर महसूस हुआ कि यह तो हमारे बच्चों के लिए बहुत उपयोगी प्लेटफार्म है, जिसमे बच्चे FUN मोड में एन्जॉय भी करते है और अपने लिए योग्य जीवन साथी ढूंढने का सुअवसर मिलता है। बहुत से अभिभावकों ने कहा कि लगा ही नही की बच्चे और हम किसी परिचय सम्मेलन में आए है। बल्कि हम सभी ने एन्जॉय किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में संभागीओं द्वारा पूरे दिनभर चली एक्टिविटी में उन्होंने अपने ऑब्सेवशन के आधार पर जिन प्रत्याशियों को शॉर्टलिस्ट किया, उनसे एक दूसरे के समक्ष बैठकर बातचीत करने का क्रम अभिभावकों की उपस्थिति में चला।
उन्होंने कहा कि इस रूप में परिचय सम्मेलन आयोजित होते है, तो कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को इसमें भेजने में संकोच कभी नही करेगा, बल्कि खुशी खुशी भेजना चाहेगा।उपस्थित सभी अभिभावकों ने संकल्प किया कि आगे जब भी बीजेएस द्वारा परिचय सम्मेलन होगा, तो हम उसके लिए ब्रांड अम्बेसडर बनकर समाज के शुभ भविष्य के लिए समाज को जोड़ेंगे।
उपस्थित बहुत से युवक युवतियों ने कहा कि इस सम्मेलन में आने से पहले मन मे बहुत से संकोच, संकायें थी, फिर सोचा चलते है और टाइम पास करना समझकर आये। लेकिन जब यह शुरू हुआ और श्री प्रफुल्लजी पारख के विचार सुने और पूरे दिन उनके द्वारा एक युवा बनकर जो एक्टिविटी करवाई गयी, उसके बाद पता ही नही चला 8 घंटे का टाइम कब पास हो गया। सभी ने खुले मन से बीजेएस के प्रयास को समाज के लिए उपयोगी बताया और आने वाले समय मे युवायों को जोड़ने का संकल्प किया।
इस अभियान को अपने सार्थक और सफलता के लक्ष्य तक पहुंचाने में बीजेएस कोयम्बटूर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र श्रीश्रीमाल, सचिव राकेश गोलेछा, कोषाध्यक्ष निर्मल छाजेड़, महिला विंग अध्यक्ष चंद्रा कोठारी, सचिव सपना लोढा, कोषाध्यक्ष संगीता सुराणा एवं उनकी ऊर्जावान टीम का विशेष प्रयास और सक्रिय भूमिका रही।
कोयम्बटूर के उत्साह को बढ़ाने और पूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाते हुए राज्य टीम से परिचय सम्मेलन के मार्गदर्शक कमल कोठारी, प्रमुख मुकनराज श्रीमाल, सह प्रमुखद्वय सौरभ बाघमार और ममता सुराणा का उल्लेखनीय सहयोग रहा। इसके साथ इस सम्मेलन के तीनो कन्वेयर यूज्वल जैन, धीरज डोसी, सरला बरडिया, टेक्निकल सपोर्ट टीम सदस्यद्वय धर्मचंद सुराणा, तेजस मेहता का सराहनीय सहयोग रहा।
भवानी रीजन के उपाध्यक्ष प्रभारी राजेश पोकरना ने अपने होम चैप्टर के सदस्य के रूप में और राज्य के उपाध्यक्ष के नाते दोनों जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया।
सम्मेलन के समापन सत्र में कोयम्बटूर एवं राज्य की और से श्री प्रफुल्ल पारख का मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया।
राज्य टीम द्वारा कोयम्बटूर टीम की हिम्मत, उत्साह, सक्रिय भूमिका और सफल आयोजन हेतु मोमेंटो के द्वारा अभिनन्दन एवं प्रोत्साहन किया गया।राज्यमहासचिव कमलकिशोर तातेड़ ने राज्य टीम की और से सभी के सहयोग के लिए आभार ज्ञापन किया।विशेष रूप में मुख्य मार्गदर्शक प्रफुल्ल पारख, कोयम्बटूर टीम, राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन प्रमुख अनिल रांका, राज्य की परिचय सम्मेलन टीम, राज्य के सभी कार्यकर्ताओं, तमिलनाडु के सभी चैप्टर्स के साथियों और जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग किया, उन सभी को धन्यवाद प्रदान किया।
कोयम्बटूर टीम की ओर से सचिव राकेश गोलेछा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़, प्रफुल्ल पारख, अनिल रांका, राज्य टीम, तमिलनाडु के सभी चैप्टर्स, कोयम्बटूर के सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ हम विशेष रूप से राजस्थान पत्रिका एवं अन्य पत्र पत्रिकाओं के व्यवस्थापकगण एवं उनके प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते है, जिनका सहयोग बीजेएस के कार्यों को, विशेषकर इस परिचय सम्मेलन की सूचना प्रकाशित करके जन जन तक जानकारी पहुंचाने में हमेशा सहयोग मिलता रहा।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
मीडिया सहसंयोजक : बीजेएस तमिलनाडु