◆ श्री सुधर्मा वाटिका, गौतम किरण परिसर, वेपेरी में समायोजित
◆ तमिलनाडु चेन्नई रीजन के तत्वावधान में सहभागी बनेगा सम्पूर्ण जैन समाज
Sagevaani.com @चेन्नई ; जैन समाज के प्रत्येक व्यक्ति, परिवार और सम्पूर्ण समाज को सुदृढ़ एवं सक्षम बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति की जागरूकता एवं सहभागिता जरूरी है। उसी उद्देश्य के अनुरूप महत्वपूर्ण चर्चा, चिंतन गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार दिनांक 8 सितंबर 2023 दोपहर 3.30 बजे श्री सुधर्मा वाटिका, गौतम किरण परिसर, वेपेरी में समायोजित की जा रही है। उपरोक्त जानकारी भारतीय जैन संघटना के तमिलनाडु राज्याध्यक्ष रमेश पटावरी ने दी।
बीजेएस चेन्नई रीजन अध्यक्ष आकांश जैन ने कहा कि आदर्श परिवार की परिकल्पना से लक्षित इस संगोष्ठी में सम्पूर्ण जैन समाज के गणमान्य व्यक्तित्व सहभागी बन रहे हैं। बीजेएस राज्य उपाध्यक्ष दौलतराज बाँठिया ने बताया कि इस चिन्तन संगोष्ठी में बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़ अपने विचारों से सभी को लाभान्वित करेंगे। इस संगोष्ठी को सार्थक बनाने में बीजेएस के ट्रस्टी कैलाशमल दुगड़, एफ जे ई आई तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री गौतम बैद, बीजेएस तमिलनाडु के मार्गदर्शक नरेंद्र श्रीश्रीमाल, रीजनल सचिव नरेंद्र सिंघवी, पुर्वाध्यक्ष राजेन्द्र दुगड़, पूर्व सचिव महावीर परमार, स्वरूप चन्द दाँती एवं सम्पूर्ण रीजन की टीम कार्यरत है।
स्वरूप चन्द दाँती
राज्य सोशियल मीडिया सहप्रभारी