14 जुलाई खवासपुरा बिना भक्ति के संसार से मुक्ति नही मिलने वाली गुरूवार को संत शिरोमणी प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने श्री मरूधर केसरी रूप सुकन दरबार मे विशाल धर्मसभा मे उपस्थित गांववासियों जैन समाज से कहां कि परमात्मा की वाणी जीवंत वाणी है जिनवाणी को सुनकर करोड़ो भव जिवों ने संसार से मुक्ति पाई ! चोरासी लाख योनियों मे मानव योनी ही ऐसी योनी है जिससे संसार के जन्म मरण के चक्रो से छुटकारा पाया जा सकता है तो वह मनुष्य योनी से मर्यादित होकर धर्म आराधना और साधना मे सलंग्न रहने वाला प्राणी ही संसार सागर से भव सागर को पार करवा पाएगा!
युवाप्रणेता महेश मुनि, हरीश मुनि,नानेश मुनि,हितेश मुनि आदि सभी संतो ने कहां कि साधना वो मार्ग है जिससे प्राणी अपने जीवन का उध्दार और कल्याण कर पाएगा ! श्री संघ खवासपुरा के मंत्री अशोक कोठारी ने बताया कि प्रवर्तक सुकनमुनि और सभी संतो के प्रवचन 10 बजे से 11 बजे तक दोपहर 3 बजे धर्म चर्चा एवं प्रातः 6 बजे प्रार्थना आदि सभी धार्मिक कार्यक्रम प्रतिदिन तय समय अनुसार होगें!
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ खवासपुरा