चेन्नई. अयनावरम स्थित जैन दादावाड़ी में विराजित साध्वी कुमुदलता व अन्य साध्वीवृन्द के सान्निध्य एवं गुरु दिवाकर कमला वर्षावास चातुर्मास समिति के तत्वावधान में आयोजित अनिष्टहारी भगवान अरिष्ठनेमी पाश्र्वनाथ अनुष्ठान का समापन बुधवार को हुआ। बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान में भाग लिया।
इस अनुष्ठान के दौरान साध्वी कुमुदलता को डॉक्टर की उपाधि के अलावा कई पदाधिकारियों को भी पदवी से नवाजा गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी एवं चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुष्ठान को सफल बनाने में गुरु दिवाकर कमला युवा संघ, भोजन समिति, महिला मंडल, बहू मंडल के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।