पटाखा विरोधी अभियान के तहत जैन कॉन्फ्रेंस कर्नाटक युवा इकाई की अभिनव पहल शुरु
बेंगलुरु। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन का॑फ्रेस राष्ट्रीय युवा शाखा द्वारा संचालित मिशन अखिल भारतीय पटाखा विरोधी अभियान योजना के अंर्तगत कर्नाटका के डायनेमिक प्रांतीय युवा अध्यक्ष पुखराज के नेतृत्व में युवा शाखा के युवाओं ने अधिक से अधिक धार्मिक पाठशाला के अध्ययनरत बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें प्रोत्साहित कर पटाखे (आतिशबाजी) नहीं छोड़ने का संकल्प दिलाया। यह आयोजन सामूहिक समन्वय से उल्लासपूर्ण रुप से हुआ, जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानकों में सैकड़ों बच्चों से समझाइश की गई।
दिनेश पोखरना ने बताया कि चिकपेट स्थानक में विराजित संतश्री कान्तिमुनिजी म.सा., अक्कीपेट स्थानक में विराजित पंडित रत्नश्री ज्ञानमुनिजी म.सा., यशवंतपुर स्थानक में विराजित साध्वीश्री जयश्रीजी म.सा., विल्सन गार्डन स्थानक में विराजित साध्वीश्री प्रतिभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ।
साथ ही श्रीरामपुरम, जयनगर, त्यागराजनगर, विल्सनगार्डन, राजाजीनगर, विजयनगर व हनुमंतनगर के स्थानकों में जैन का॑फ्रेस राष्ट्रीय युवा प्रमुख मार्ग दर्शक प्रकाश बुरड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनिल लोढ़ा, राष्ट्रीय युवा मंत्री एवं अखिल भारतीय पटाखा विरोधी अभियान योजना के चेयरमैन भरत कोठारी, प्रांतीय युवा संरक्षक दिनेश पोखरना, प्रांतीय युवा मार्ग दर्शक प्रवीण धोका, राजेश गोलेच्छा, कानून सलाहकार मन्त्री मनोज सोलंकी, प्रांतीय युवा महामंत्री कमल सांखला, प्रांतीय युवा कोषाध्यक्ष राकेश संचेती, प्रांतीय युवा वयावच्च अध्यक्ष विकास कोठारी के साथ राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण व सदस्यगणों की प्रभावी उपस्थिति रही।
सभी बच्चों में पटाखा विरोधी अभियान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी जगह की धार्मिक पाठशाला में श्रीसंघ के पदाधिकारीगणों में क्रमशः सुमेरसिंह मुणोत, अशोक संचेती, मीठालाल पटवा, सिद्धार्थ बोहरा, जवाहरलाल भंसाली, मीठालाल भंसाली, शांन्तिलाल बोहरा, कन्हैयालाल सुराणा, रतनलाल सुराणा, पंकज मेहता, सुरेश खाब्या, मिलाप धारीवाल, नरेश लुंकड़, प्रसन्न बलगट, जवरीलाल पगारिया, सज्जनराज लुंकड, महावीर धारीवाल, रोशनलाल बाफना, सुरेश धोका सहित अनेक समस्त पदाधिकारिगण, महिला मंडल, युवा मंडल की उपस्थिति रही।
इसके अलावा कर्नाटक प्रान्त के हुब्बली, मैसूरु एवं केजीफ में भी स्थानीय पदाधिकारियों के साथ जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने पाठशाला के बच्चों को पटाखा विरोधी अभियान के तहत संकल्प दिलाया। अखिल भारतीय पटाखा विरोधी इस अभियान को सफल बनाने के लिए चेयरमैन भरत कोठारी ने सभी श्रीसंघों के प्रति एवं सभी युवा साथियों के अमुल्य सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।