विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आरसीएच की वोकेथन आयोजित
बेंगलूरु। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत बेंगलूरु की रेनबो चिल्ड्रन हाॅस्पीटल (आरसीएच) द्वारा आमजन में जागरुकता के उद्देश्य से ‘बेबी वियरिंग वोकेथन’ का आयेाजन शनिवार की सुबह किया गया।
स्थानीय बनेरघट्टा रोड़ पर आयोजित इस वोकेथन में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया। इस अवसर पर बतौर अतिथि डाॅ.प्रकाश वेंगल, आरसीएच के वाइस प्रेसीडेंट नीरज लाल व आईबीएम की ग्लोबल मेनेजर भूमिका पटेल ने इस विशेष प्रकार के आयोजन में उपस्थित हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया।