चेंन्नई. आयनावरम जैन स्थानक में विराजित साध्वी नेहाश्री ने कहा हमारे जीवन में संस्कारों का होना जरूरी है। माता-पिता चार प्रकार के होते हैं। पहले जो बच्चों को जन्म देते हैं। दूसरे जो उनको संपत्ति देते हैं।
तीसरे माता-पिता जो संस्कार देते हैं और चौथे वो जो बच्चों को संयम देते हैं। संयम देने वाले माता-पिता वीर हैं। हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए।
रविवार, सोमवार और मंगलवार का प्रवचन दादावाड़ी के महावीर भवन में होगा। रविवार को प्रवर्तक पन्नालाल की जन्म जयंती त्याग तप से मनाई जाएगी।