बाल संस्कार निर्माण शिवीर का हुआ आयोजन
मुनिश्री ज्ञानेंद्रकुमारजी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार तेरापंथ सभा, चेन्नई की आयोजना में साहूकारपेट तेरापंथ सभा भवन में बाल संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया|
मुनिश्री ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों की पहली संस्कारशाला माता पिता होते हैं| जन्म से ही माता पिता के द्वारा सम्यक् संस्कारों के बीजारोपण से बच्चों में सुसंस्कारों से उनका जीवन सुवासित हो जाता हैं| मुनि श्री ने नमस्कार महामंत्र के महत्व और नियमित रूप से जाप करने पर इसके लाभ के बारे में बताया।
श्रीमती बबीता बैद ने संचालित प्रेरक भाषण दिया| श्रीमती अनिता जी चोपड़ा द्वारा इंटरएक्टिव सत्र लिया गया। दिप्ती नाहर और दिव्यांश नाहर ने ज्ञानशाला में आने के लाभों को साझा किया| श्री हरीशजी भंडारी ने योगाभ्यास सत्र में प्रशिक्षण दिया| मध्याम में बच्चों के लिए रोचक खेल आयोजित किए गए| श्रीमती मोनिका लोढ़ा ने स्वास्थ्य और पोषण पर ज्ञानार्थीयों को बताया|
इस बाल संस्कार निर्माण शिविर में लगभग 225 ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयों ने भाग लिया। श्रीमती चंचलजी डागा और साहूकारपेट ज्ञानशाला के विशेष के सहयोग से कार्यक्रम सानन्द समायोजित हुआ! स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ और आभार ज्ञानशाला प्रभारी श्री सुरेश चन्द बोहरा ने दिया| मुनिश्री से मंगल पाठ श्रवण के साथ शिविर का समापन हुआ।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई