आज दिनांक 7 जनवरी 2023 को एस सी अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट चेन्नई के सौजन्य से तमिलनाडु मारवाड़ी सम्मेलन चेन्नई द्वारा आयोजित, डी डी जी डी वैश्णव कॉलेज एन एस एस विंग के सहयोग से अरुंबकम् स्थित वैश्णव कॉलेज फ्री क्रतिम अंग मीजरमेंट कैंप का सफल आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 30 लोगों के अंग के माप लिए गए एवं बाई साइकल कैलीपर शूज आदि के भी नाप लिए गए! इनका वितरण आगामी 5 फरवरी 2023 को होगा।
प्रार्थना के उपरांत तमिलनाडु मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने सभी स्वागत करते हुए शिविर की शुरुआत की। श्री एस सी अग्रवाल ने बताया कि उनकी यह मानव सेवा गत 25 वर्ष से अनवरत चल रही है।
इस कैंप को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक संजीव अग्रवाल, सह संयोजक श्री अजय नाहर के साथ साथ श्री अशोक मुंद्रा, श्री अशोक केडिया, श्री राम अवतार रुंगटा, श्री विजय गोयल, श्री अमित महेश्वरी, श्री उमापति, श्री मनोज एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।