नागदा जं. निप्र- जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में 28 अगस्त रविवार प्रातः 9 बजे भगवान महावीर के जन्म के पश्चात् हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में प्रभु के जयकारों से सम्पूर्ण महावीर भवन में गंजायेमान रहा। समाजजनो ने एक दुसरो को बधाईयां देते हुए ‘त्रीशला नंदन विर की जय बोलो महावीर की‘ प्रभु को हर्ष हर्ष के साथ नमन किया।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि प्रभु के जन्म पर नाटक का मंचन सतीश सरोज उज्ज्वल लुणावत, अरविंद मधुलिका नाहर, शुभम रेखा धोका, उमंग मुरडिया, संजय गोखरू ने किया। संचालन प्रशान्त निधि नाहर एवं प्रिया नवादावाला ने किया। महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6 द्वारा प्रभु के जन्म के समय माता त्रीशला रानी को आये 14 सपनों के बारे में विस्तृत व्याख्या की एवं उसका महत्व बताते हुए सपनों के लाभार्थी परिवारों प्रकाशजी राजेन्द्रजी सांवेरवाला, राजेन्द्र कांठेड, दिलीप पार्थ कांठेड, मंजू पुखराज कोलन, अरविंद प्रशान्त गौरव नाहर, सुनील सिद्धार्थ यश सकलेचा, प्रेमलता(राजा) कर्नावट, संजय प्रवीण गोखरू, मनीष कमल नयन चपलोत, सतीश उज्ज्वल सांवेरवाला, कमलजी अक्षतजी सिसोदिया, अशोक अश्विन कोलन, श्रेणीक सौरभ सचिन बम, वर्धमान मुकेश शुभम धोका ने सपनो के लाभार्थी बनकर प्रभु का वंदन किया।
प्रभु के जन्म पश्चात् पालना झुलाने का धर्म लाभ नरेन्द्र सतीश लुणावत एवं सुशील सचिन कोलन परिवार ने पालना झुलाया। जन्मोत्सव पर तीन परिवारों ने तीन तरह की मिठाइयों का वितरण नरेश नितिन औरा, सुनील हितेश कोठारी, अशोक ऋषभ नवादावाला द्वारा वितरीत की गई। धर्मसभा में नगर के युवा गीतकार रविकुमार कांठेड द्वारा ‘सारे जग में जगाई ज्योति ज्ञान की यह कहानी है महावीर भगवान की‘ से सबको भाव विभोर कर दिया। आगत अतिथियों की अतिथि सत्कार चन्द्रप्रकाश दिलीपजी कांठेड़ ने किया। तेला की लड़ी ब्रजेश भटेवरा के थे। आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 28/08/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला