नागदा जं. निप्र- महावीर भवन में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ने कहा कि प्रभु की जीनवाणी हमारे जीवन में अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करती है जैसे कि हम शीत ऋतु में शरीर को ताकतवर बनाने हेतु शक्तिवर्धक लड्डूओं का उपयोग करते है इससे शरीर को नवजीवन प्राप्त होता है। इसी प्रकार ध्यान एवं जाप से शरीर को नई उर्जा प्राप्त होती है। महासति काव्याश्रीजी ने कहा कि आत्मा को बलशाली एवं मजबुत बनाने के लिये विलोचन रूपी अग्नि हर कोने में प्रकाश उजीयाला फैलाकर अंधकार को खत्म कर देता है। महासति नाव्याश्रीजी ने धार्मिक स्तवन के माध्यम से सबका मन मोह लिया।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि आज से मेघा संदीप कांठेड के प्रारम्भ हुए है। पुच्छी सूनम संपुर जाप की प्रभावना सागरमलजी जीतेशजी भण्डारी द्वारा वितरीत की गई। अतिथि सत्कार संतोषजी मोहितजी रोहितजी कोलन द्वारा की गई। संचालन अनिल पावेचा ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 07/09/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला