ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन, एक्ष्नोरा इंटरनेशनल, राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गोविंदापा स्थित एस के पी डी बॉय हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रदूषण मुक्त बोगी पोंगल मनाने का संदेश दिया गया। स्कूल की एन एस एस टीचर वसुंधरा ने विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त बोगी पोंगल मनाने की प्रतिज्ञा दी। करीबन 80 विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर रोड साइड में खड़े होकर चैन बनाकर आते जाते लोगों को प्रदूषण मुक्त बोगी पोंगल मनाने का संदेश दिया!
लोगों ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं एक्ष्नोरा तथा राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना की। इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ सचिव फतेराज जैन ने कहा 5 दिन से चल रहे अभियान द्वारा 15 स्कूलो में करीबन 5000 विद्यार्थियों को इस अभियान द्वारा विशेष जानकारी दी!
सभी स्कूलो ने इस अभियान की सराहना की एवं ऐसे कोई भी अभियान में साथ देने का आश्वासन दिया ! फतेहराज जैन ने कहा बोगी पोंगल के दिन सुबह 4 बजे से करीबन 100 विद्यार्थि अलग अलग इलाको में ग्रस्त देकर इस अभियान का उद्देश्य पूरा करेंगे! इस मौके पर स्कूल की सभी अध्यापिकाओ ने पूरा सहयोग देकर अभियान की सराहना की।