चेन्नई. साध्वी इंदुबाला, साध्वी सुमतिप्रभा, साध्वी मुदितप्रभा का ऐतिहासिक चातुर्मास कांकरिया भवन में चल रहा है।
श्री एस एस जैन संघ किलपाक के तत्वावधान में रविवार को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक विंग्स टू फ्लाई संस्कार पाठशाला यूनिट ऑफ श्री जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु के बच्चों द्वारा कांकरिया भवन में जैन धर्म की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है।
संघ के अध्यक्ष सुगंचन्द बोथरा ने यह जानकारी दी।