28 सितंबर अशोक नगर श्रमण संघ के महामंत्री सौभाग्य मुनि जी कुमद की प्रथम पुण्यतिथि लोकाशाह जैन स्थाकन मे आयंबिल एकासंन सामायिक व गुणगान के साथ मंगलवार को आयोजित विशेष धर्मसभा मे प्रवर्तक सुकन महाराज ने गुणगान करतें हुये कहां कि श्रमण संघ मे संतो मे मूर्धन्य स्थान था। आगार से अणगार बनकर महामंत्री के पद का निर्वाह करतें हुए समाज को सुसंगठित करके एकता के सूत्र मे बांधते हुए जैन की धर्म अलख जगाई आज सौभाग्य मुनि हमारे बिच नहीं है परन्तु उनकी स्मृति संतो व भक्तों मे सदैव रहेगी!
उपप्रवर्तक अमृत मुनि महेश मुनि नानेश मुनि हितेश मुनि आदि संतों ने स्मृति दिवस पर गुणों का बखान करतें हुए कहाकि पुण्य तिथि मनाना तभी सार्थक हो पाएगा जब उनके बताये मार्गो पे चलेगे श्री संघ के महामंत्री राजेन्द्र खोखवत सुशीला भाणावत आदि ने सौभाग्य मुनि जी को याद करते हुये श्रध्दासुमन भेटें कियें ! अध्यक्ष कांतिलाल जैन बताया कि अक्टूबर महिने मे आचार्य भूधर जी महाराज व उपाध्याय पुष्कर मुनि महाराज की आदि अनेक महापुरुषों की जन्म जयंतीया भव्य व ऐतिहासिक रूप मे अशोक नगर मे मनाई जायेगी !
मीडिया प्रवक्ता, सुनिल चपलोत
लोकाशाह जैन स्थाकन, अशोक नगर, उदयपुर