1 नवंबर/अशोक नगर परोपकारी उपकारी पुरूष का उपकार नहीं भुले वरना जिंदगी मे कभी सुख नहीं मिलने वाला प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने लोकाशाह जैन स्थानक मे सोमवार को आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करतें हुये कहे कहां कि प्रतिकार प्रतिशोध रखने वाले मानव के जीवन मे कभी सुख शांति नही मिलेगी और आत्मा यूहि योनियों मे भटकती रहेगी !
हरीश मुनि ने कहां कि सांसो का कौई भरोसा नहीं कब आये या ना आये यह कौई नहीं बता सकता परन्तु फिर भी इंसान जगत को अपना समझ के जीवन को बरबाद कर रहा है! श्री संघ.के अध्यक्ष कांतिलाल जैन ने बताया कि संत शिरोमणी सुकन मुनि महाराज दिपावली के दुसरे दिन तीन दिवसीय तैले तप और मौन साधना के शुक्रवार को प्रातः लोकाशाह जैन स्थानक मे सभी को सर्व सिध्द दायक महामंगल पाठ सुनायेंगे !
मीडिया प्रवक्ता, सुनिल चपलोत, लोकाशाह जैन स्थानक, अशोक नगर, उदयपुर