आज 76 वे गणतंत्र दिवस एवं राजस्थान पत्रिका चेन्नई संस्करण के 22 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजा स्ट्रीट वेलफेयर एसोसिएशन टी नगर में राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रुप से चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा पौधे वितरण का आयोजन किया गया। आए हुए सभी लोगों को श्रीधरन ने संबोधित किया।
मुख्य अतिथि एक्सनोरा नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने झंडा रोहन कर सलामी दी। इस मौके फतेहराज जैन ने गणतंत्र दिवस की विशेष जानकारी दी। राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान की सराहना की एवं स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी। राजस्थान पत्रिका केवल हिंदी भाषियों का ही नहीं तमिल संस्कृति वालों का भी मन मोहक बन गया है। क्योंकि राजस्थान पत्रिका हर संस्कृति के संस्कार का पूरा ख्याल रखता है।
पत्रिका द्वारा चलाए गए अमृतम जलम एवं हरित प्रदेश अभियान चारों तरफ वातावरण को हरा-भरा बना दिया, हरित प्रदेश अभियान में राजस्थान पत्रिका ने तहे दिल से सहयोग दिया इसलिए खूब खूब अनुमोदना। आए हुए सदस्यों को पर्यावरण के प्रति भी गंभीर रहने की सलाह दी, हरित प्रदेश और स्वस्थ पर्यावरण के गुणों की महानता बताते हुए कहा कि अपनी भावी पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण देने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। और कहा कि स्वय एवं देश दोनो को आगे ले जाने के लिए इसकी बहुत जरूरी है। इस मौके पर दामोदरन, दीपक, बाबूरेडियार, कलावंती लक्ष्मण, शशिकला श्रीधरन ने भाग लिया। एवं कई संस्कृति प्रोग्राम करके सबको मनमोहित किया।