★ शिमोगा में हुआ भव्य पैसठिया अनुष्ठान
Sagevaani.com @शिवमोंगा; आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनि श्री सुधाकरजी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ सभा, शिवमोगा द्वारा भव्य पैसठिया छंद एवं यंत्र का अनुष्ठान किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा भाव के साथ सहभागिता दर्ज कराई। मुनिश्री ने पूर्ण विधि के साथ पैसठिया छंद एवं यंत्र की आराधना कराई।
मुनिश्री सुधाकरजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा पैसठिया छंद आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है। यह समस्याओं का अचूक समाधायक है। इस यंत्र की विधि सहित साधना करने से पितृ दोष एवं सभी प्रकार के ग्रह दोष की शांति हो सकती है। यह छंद एवं यंत्र परिवार में खुशहाली लाता है, संबंधों को मधुर बनाता है एवं धर्म ध्यान का भी विकास करता है।
मुनि नरेशकुमारजी ने गीत का संगान किया। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल, स्वागत भाषण तेरापंथ सभा के अध्यक्ष चंदनमल भटेवरा, आभार सभा मंत्री उत्तमचंद बरलोटा एवं कुशल संचालन चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने किया। मंत्र साधना में सभी जैन सम्प्रदाय के श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती