चेन्नई. कपिल मुनि का होली चातुर्मास एसएस जैन संघ पेरम्बूर के तत्वावधान में जैन स्थानक में 20 मार्च को होगा। मुनि शनिवार को ताना स्ट्रीट स्थित जैन स्थानक से विहार कर पेरम्बूर में कन्दन स्ट्रीट स्थित बरमेचा जैन स्थानक में होली चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।
संघ के मंत्री चेतन पटवा ने बताया कि उनकी होली चातुर्मासिक प्रवचन शृंखला का प्रारंभ रविवार से होगा।