चेन्नई. कपिल मुनि का होली चातुर्मास २० मार्च को पेरम्बूर में कन्दन स्ट्रीट स्थित बरमेचा जैन स्थानक में होगा। एस. एस. जैन संघ के तत्वावधान में मुनि का होली चातुर्मास जप तप की आराधना के साथ समारोह पूर्वक होगी।
संघ के अध्यक्ष नथमल पोखरणा ने बताया कि समारोह में शहर के सभी उपनगरों से श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इस मौके पर एकासन, उपवास, आयंबिल, तेला तप की आराधना व सामूहिक सामायिक साधना के साथ परोपकारी कार्य भी किये जाएंगे।
मंत्री चेतन पटवा ने बताया कि मुनि का होली चातुर्मासिक प्रवचन सवेरे 9.15 बजे से शुरू होगा जिसमें वे इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे।