राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा आज एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ एम बी निर्मल के 80 वे जन्म दिवस के अवसर पर अरिहंत टावर कोयमबेदु में वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण का आयोजन कियाl जन्म दिवस के उपलक्ष में एक्ष्नोरा के हर एरिया यूनिट में वृक्षारोपण का आयोजन करके करीब 500 पौधे लगाए गएl संस्थापक डॉ निर्मल ने पर्यावरण संरक्षण के विशेष गुणों की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान पत्रिका ने हरित प्रदेश अभियान द्वारा एक्ष्नोरा को पूरा तहेदिल से सहयोग दियाl उनकी जितनी प्रसंसा की जाय कम हे पत्रिका से आगे भी ऐसा सहयोग रखने का अनुरोध कियाl
इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ सचिव फतेहराज जैन ने कहा की प्राकृतिक आपदाओं को टालने, ज्यादा बरसात लाने, शुद्ध हवा और पानी की जरूरत को पूरा पेड़ों द्वारा होता है। पेड़ पौधो का भी अपना परिवार है। इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है, भोजन पानी के बिना हम कुछ दिन रह सकते हैं लेकिन ऑक्सीजन के बिना एक पल नहीं रह सकतेl आए दिन पेड़ कटने से बरसात का संतुलन गड़बड़ा रहा है क्योंकि बादल हमेशा पेड़ों से ही धरती की और आकर्षित होते हैं और बारिश करते हैंl ऐसे में धरती पर पेड़ लगाना जरूरी है। इस आयोजन में गोविंदराज, तमिलमनी, विनोद जैन, विश्वनाथ, वसुंधरा, सारथी, सुरेश, एवं एक्ष्नोरा के कई सदस्यों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।