बेंगलूरु। यहां कुंभलगोड़ू में चातुर्मासार्थ विराजित तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी के दर्शनार्थ बीकानेर जिले के विश्वविख्यात पूनरासर हनुमानजी मंदिर धाम के विद्वान पुजारी रतनचंद बोथरा पहुंचे।
बोथरा ने आचार्यश्री के समक्ष शीश नवाकर वंदन व मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के स्वागताध्यक्ष नरपतसिंह चोरड़िया व धनराज बोथरा सहित अनेक गुरुभक्त मौजूद थे।