Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

पूज्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा* का 58 वें पावन जन्मोत्सव मनाया

पूज्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा* का 58 वें पावन जन्मोत्सव मनाया

आज मंगलवाड चौराहे में *मेवाड़ भास्कर उपप्रवर्तक युवामनिषी परम् पूज्य गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी मा.सा (करूणाकर)* आदि ठाणा के सानिध्य में खुब संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने धर्म-ध्यान तप-त्याग दया ऐकासन व दान पुण्य कर के श्रमण संघीय द्वितीय पट्टधर आचार्य सम्राट श्री आनन्दऋषि जी म.सा. के सुशिष्य एवं वर्तमान आचार्य ध्यानयोगी डा. श्री शिवमुनि जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती *आगमज्ञाता, प्रज्ञामहर्षि, श्रमण संघ के आन, बान, शान भावी अनुशास्ता युवाचार्य प्रवर पूज्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा* का 58 वें पावन जन्मोत्सव मनाया व गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी मा.सा द्वारा तमाम मेवाड़ के श्रावक श्राविकाओं को खुब खुब धर्म ध्यान करने का सदेस दिया गया व कई संख्या में प्रत्याख्यान भी हुए गुरुदेव ने बताया की युवाचार्य भगवंत सदैव हसमुख व मिलनसार रहते है आपने बहोत ज्यादा उग्र विहार करके सभी श्रावक श्राविकाओं को संभाला है l

साथ हि आज बाहर से *बनेडिया श्री संघ* उपस्थित हुआ व *सालोर श्री संघ भी उपस्थित हुआ* सालोर संघ के सभी पदाधिकारी ने श्रावक श्राविकाओं ने *गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी मा.सा करुणाकर के आगामी 2025 होली चातुर्मास* की विनंति पुर्णजोर से करी ,

 *गुरु कुमुद ज्ञानोदय सेवा संस्थान खमनोर के* तमाम पदाधिकारी गण भी गुरुदेव की सेवा में उपस्थित हुए व संस्थान की गतिविधिया बताई ,

व *भीमगढ़ संघ* के नविन पदाधिकारी गण भी गुरुदेव के दर्शन लाभ लेने के लिए उपस्थित हुए व कई क्षेत्रो से गुरुभक्त ने आकर अपनि सेवा प्रदान करी 🙏🖊️

विनित मैहता

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar