श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पनवेल में चल रहे मंगलमय चातुर्मास की बात करे तो जैन दीवाकरीय मालसिंहनी पूज्या गुरुणी श्री कमलावतीजी म.सा. की सुशिष्या प्रखर वक्ता दक्षिण चन्द्रिका महासाध्वी श्री संयमलताजी मसा. के पावन सानिध्य और ,.साध्वी अमितप्रज्ञाजी मसा .,साध्वी कमलप्रज्ञाजी मसा, साध्वी सौरभप्रज्ञजी मसा.आदि ठाणा – 4 के मौजूदगी में आचार्य सम्राट पूज्य गुरुदेव श्री आनंदरिषिजी मसा,.उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री केवलमुनिजी मसा.के जन्म जयंती महोत्सव के मौके पर सर्व विघ्न हरण , मंगलकरण, सिध्दिदायक वांछापूरक भगवान पार्श्वनाथ स्तुति का अनुष्ठान और गुणानुवाद सभा का आयोजन पनवेल संघ में किया गया। इस मौके पर श्री संयममलताजी मसा.के द्वारा श्रावक -श्राविकाओं को अभिमंत्रित रजत यंत्र भी दिया गया।
आप को बता दे कि अभिमंत्रित रजत यंत्र और केसर के लाभार्थी अखिल भारतीय दिवाकर संगठन समिति के पूर्व अध्यक्ष पन्नालाल भरतकुमार जी कोठारी परिवार बैंगलोर तो वही अल्पाहार के लाभार्थी अशोक लालचंदजी बोहरा पनवेल रहे।तो वही इस जन्म जयंती के मौके पर सजोडे अनुष्ठान का लाभ भी श्री संयमलताजी मसा.के पावन सानिध्य में श्रावको को लेने का मौका मिला। जिस के लिए श्रावक -श्राविकाओ ने साध्वी श्रीजी का इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया। इस अनुष्ठान का लाभ पनवेल समेत मुम्बई,बारडोली,सूरत, घोड़नदी, भिवंडी, पालघर पुणे और तमाम जगहों से पधारे लोगो ने लिया। कार्यक्रम की सफलता की बात करे तो चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र खेरोदिया, महामंत्री अशोक बोहरा, कोषाध्यक्ष महावीर सोलंकी, श्रावक संघ के अध्यक्ष राजेश बांठिया, मंत्री संतोष मुणोथ, मनोज बांठिया,मेवाड़ उपसंघ अध्यक्ष ललित चंडालिया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमठ,स्थानक ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र बांठिया, उपाध्यक्ष नितिन मुनोत, शीतल बांठिया के साथ साथ मेवाड़ नवयुवक मंडल के प्रमोद सुराणा, मुकेश इंटोदिया, रिखब बनवट, नवकार युवा ग्रुप के गौरव बांठिया, रिषभ बांठिया, गिरीश बांठिया, मेवाड़ महिला मंडल,मेवाड़ कन्या मण्डल, प्रेरणा महिला मंडल,आंनद धार्मिक मण्डल , चातुर्मास समिति, एवं सभी युवा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।