आगमज्ञाता परम पूज्य श्री कान्ति मुनि जी म. सा. की पावन निश्रा में सेवा सुमेरू उप प्रवर्तक परम पूज्य श्री पंकज मुनि जी म. सा., दक्षिण सूर्य ओजस्वी वक्ता डॉ. श्री वरुण मुनि जी म. सा. आदि ठाणा का मंगल प्रवेश गुरु गणेश मिश्री पावन स्मृति धाम में सानंद संपन्न हुआ। श्रीमान् सा. नेमिचन्द जी आनंद कुमार जी रांका के निवास स्थान से प्रात: 5:50 पर शोभायात्रा प्रारंभ हुई । जिसमें जैन ध्वज लिए नवयुवक एवं मंगल कलश सिर पे धारण किए हुए महिलाएं अष्ट मंगल व चौदह स्वप्नों के साथ आगे चल रही थी।
शोभायात्रा में ओटेरी कोसापेट, साहूकारपेट, एम. एम डी. ए. कॉलोनी, विल्लिवाकम व चैन्नई के विभिन्न श्रीसंघों से श्रावक- श्राविकाएं पधारे। संस्कार युवा मंच एवं संस्कार महिला शक्ति की एक अलग ही शोभा नजर आ रही थी। इसी के साथ सुल्लूरपेट श्रीसंघ के श्रावक – श्राविकाएं भी बड़े उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए पूज्य गुरु भगवंतों की अगवानी में पलक – पॉंवडे बिछाए हुए अभिनन्दन कर रहे थे। मुख्य द्वार पर श्रद्धाशील गुरू भक्तों ने विशेष पचक्खाण ग्रहण कर चातुर्मास की आज्ञा देने का लाभ प्राप्त किया।
सर्व प्रथम पूज्य गुरु भगवंत कर्नाटक गज केसरी पूज्य श्री गणेश लाल जी म. सा. एवं मरूधर केसरी पूज्य श्री मिश्रीमल जी म. सा. के स्मारक स्थल पर पधारे, वहॉं पर सामूहिक जाप हुआ । तत्पश्चात् पूज्य श्री कान्ति मुनि जी म. सा. ने गौवंश को मंगल आशीर्वाद मंगलपाठ के रूप में प्रदान किया, आए हुए गुरू भक्तों ने गौसेवा का लाभ लिया।
प्रवचन सभागार में पहुंचकर शोभायात्रा ने धर्म सभा का रूप ग्रहण किया । सर्व प्रथम मधुर गायक श्री रूपेश मुनि जी म. सा. ने दादा गुरुदेव की आरती का गायन करवाया। दीर्घ संयमी पूज्य श्री कान्ति मुनि जी म. सा. के श्रीमुख से मंगलाचरण के साथ धर्म सभा का शुभारम्भ हुआ।
तमिलनाडु जैन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष श्रीमान् सा. गौतम चंद जी कटारिया ने सायर बाई चंपा लाल खाबिया सेवा ट्रस्ट की ओर से व तमिलनाडु जैन कॉन्फ्रेंस की ओर से पूज्य गुरु भगवंतों का अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया। श्रीमान् सा. किशन लाल जी खाबिया एवं श्री अभय जी खाबिया ने आए हुए अतिथियों का शॉल, माला व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूना से तप सूर्या सुश्राविका मीरा बाई जी विशेष रूप से पधारे, जो 35 वर्षों से इकासन तप की आराधना कर रहे हैं, पुज्य गुरु भगवंतों के चातुर्मास प्रवेश पर उन्होंने 57 आयम्बिल की भेंट समर्पित की। गुरु गणेश गौशाला ट्रस्ट की ओर उनका बहुमान किया गया। पूज्य गुरु भगवंत की सेवा में रहने वाले भाई अवधेश जी एवं बबलू जी का भी ट्रस्ट की ओर से स्वागत् किया गया।
इस अवसर पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए दक्षिण सूर्य ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. श्री वरुण मुनि जी म. सा. ने फरमाया चातुर्मास में आप सभी अधिक से अधिक जप की, तप की, धर्म ध्यान की आराधना – साधना करें। हमारा यह परम सौभाग्य है कि गुरु गणेश मिश्री पावन धाम में यहॉं पर गौ माता का वास है यहाँ पर आगमज्ञाता दीर्घ संयमी परम पूज्य श्री कान्ति मुनि जी म. सा. का पावन सान्निध्य हमें मिल रहा है। ऐसे ऊर्जामय स्थान पर पूज्य गुरुदेवों की कृपा से चातुर्मास होने जा रहा है।
राष्ट्र संत उत्तर भारतीय प्रवर्तक दादा गुरुदेव भण्डारी श्री पदम चंद्र जी म. सा. एवं आराध्य गुरुदेव पूज्य प्रवर्तक श्रुताचार्य श्री अमर मुनि जी म. सा. की यह असीम कृपा है कि चैन्नई से वैल्लूर आम्बूर कृष्णगिरी होते हुए वहॉ से पुन: उग्र विहार कर संत मुनिराज यहाँ पर पधारे हैं।
परम पूज्य श्री कान्ति मुनि जी म. सा. ने फरमाया एक ओर उपप्रवर्तक श्री पंकज मुनि जी म. दूसरी ओर मनोहर व्याख्यानी श्री वरुण मुनि जी म. और उनके साथ साथ श्री रूपेश मुनि जी श्री लोकेश मुनि जी पधारे हैं हमारे लिए यह परम प्रसन्नता की बात है । इस चातुर्मास में आप सभी कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करें, ज्ञान की वृध्दि करें, दर्शन में उन्नति करें, चारित्र को स्वीकार करें और यथाशक्ति तप करने का भाव रखें तो यह चातुर्मास वास्तव में सफल होगा।
श्रीमान् सा. किशन लाल जी खाबिया एक ओर जहॉं गौ माता की सेवा कर रहे हैं दूसरी ओर वे संत सेवा का भी लाभ ले रहे हैं, वे बहुत बहुत साधुवाद के पात्र हैं।
धर्म सभा में साहुकार पेट चैन्नई से श्रीमान् सा. धर्मेश जी लोढा श्रीमान् सा. अजितराज कोठारी श्रीमान् सा. सम्पतराज जी सिंघवी श्रीमान् सा. शान्ति लाल लुंकड श्रीमान् सा. सुरेश जी कोठारी। ओटेरी कोसापेट से श्रीमान् सा. प्रकाश जी गुगलिया श्रीमान् सा. सुरेश बोहरा श्रीमान् सा. महेन्द्र जी मरलेचा। विल्लिवाकम से श्रीमान् सा. मदन लाल जी लोढा श्रीमान् सा. सुरेश जी लोढा। एम. एम. डी. ए. कॉलोनी से श्री सुनील जी भण्डारी एवं उनके साथी।
तमिलनाडु जैन युवा कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष श्री आनंद जी बालेचा महामंत्री श्री मनीष जी रांका कर्यठ कार्यकर्त्ता अभय जी कोठारी विहार सेवा के अध्यक्ष श्री आनंद जी चुत्तर आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति पधारे
सुल्लूरपेट महिला मंडल की ओर से एवं संस्कार मंच महिला शक्ति की ओर से पूज्य गुरु भगवंतों के अभिनन्दन में स्वागत् गीत प्रस्तुत किया गया। विद्याभिलाषी श्री लोकेश मुनि जी म. सा. ने चातुर्मास प्रवेश पर गुरू भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
मंच संचालन श्री सुशील जी पीपाडा ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। सुल्लूरपेट संघ के अध्यक्ष श्रीमान् सा. सोहन लाल जी ने बताया हमारे यह संघ का सौभाग्य है कि पूज्य गुरु भगवंतों का पावन सान्निध्य हमें प्राप्त हो रहा है और तन मन धन से सुल्लूरपेट श्रीसंघ इस चातुर्मास में सदैव समर्पित भाव से जुडा रहेगा ।
अनेक भाई बहनों ने इस अवसर पर गौशाला के लिए दान राशि भेंट की एवं आयम्बिल व अन्य तपस्याओं के पच्क्कखाण भी ग्रहण किए। परम पूज्य श्री कान्ति मुनि जी म. सा. के मंगलपाठ के द्वारा धर्म सभा का समापन हुआ और श्री गुरू गणेश गौशाला ट्रस्ट की ओर से समारोह उपरांत गौतम प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकडों गुरु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।