रत्नवंश के छठे आचार्य जीवन निर्माण के शिल्पकार पूज्यश्री शोभाचंद्रजी म.सा का दीक्षा दिवस श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ- तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट,चेन्नई में मनाया गया |
स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में आज बसन्त पंचमी गुरुवार 26 जनवरी 2023 को रत्नवंश के छठे आचार्य पूज्यश्री शोभाचंद्रजी म.सा का दीक्षा दिवस श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ- तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट,चेन्नई में मनाया गया |
श्रावक संघतमिलनाडु के कोषाध्यक्ष श्री प्रकाशचंदजी ओस्तवाल ने आचार्य शोभाचन्द्रजी म.सा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला | वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री चम्पालालजी बोथरा ने आचार्यश्री के सेवा व ज्ञान गुण के अनेक उद्दरण रखते हुए गद्य-पद्य के माध्यम से विस्तृत गुणगाण करते हुए कहा कि प्रज्ञा चक्षु आचार्य श्री विनयचंद्रजी की जोधपुर में चौदह वर्षों तक निरन्तर सेवाएं की |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने धर्मसभा में कहा कि उनका जन्म सौभाग्य पंचमी की तिथि को होने के कारण से पिता-माता भगवानदास-पार्वती देवी चामड़ मुथा माता-पिता ने बालक का नाम शोभा रखा | सौभाग्य पंचमी श्रुत पंचमी व ज्ञान पंचमी के रुप में प्रचलित हैं |
बसन्त पंचमी को दीक्षित होने वाले श्री शोभाचंद्रजी म.सा को दो आचार्यों आचार्यश्री कजोडीमलजी म.सा व श्री आचार्यश्री विनयचंद्र जी म.सा का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ,उनकी सन्निधि में आपके संयममय जीवन में निखार आया |
आचार्यश्री शोभाचंद्रजी म.सा जीवन निर्माण के शिल्पकार व कुशल पारखी थे उन्होंने पांच वर्ष के दीक्षित बालमुनि श्री हस्तीमलजी म. सा की योग्यता की परख करते हुए बालमुनि के सोलह वय की उम्र में ही आचार्य बनाने का निर्णय लेकर रत्नवंश में अनुपम इतिहास बना दिया | उन्होंने इस प्रसंग पर आचार्य श्री शोभाचंद्रजी म.सा के चरित्रमय जीवन पर प्रश्नोत्तरी रखी |
धर्म सभा में पुष्पलताजी गादिया, इंदरचंदजी कर्णावट, रुपराजजी सेठिया आदि की सामायिक परिवेश में उपस्थिति प्रमोदजन्य रहीं |
प्रेषक :-
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु स्वाध्याय भवन
24 / 25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट,चेन्नई 600 079