चेन्नई. पुरुषवाक्कम स्थित श्री एएमकेएम जैन सेंटर में तीन दिवसीय स्पर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार से किया जाएगा।
शिविर में नाड़ी विशेषज्ञ वैद्यराज राजेन्द्र सिंह सिसोदिया कमर दर्द, पीठ दर्द, स्लिप डिस्क, जोड़ों का दर्द, लकवा, बीमारियों का इलाज करेंगे।
शिविर संचालक धर्मीचंद सिंघवी ने बताया कि इसके पहले भी वैद्यराज चेन्नई में काफी बार शिविर के माध्यम से हजारों लोगों का स्पर्श चिकित्सा द्वारा इलाज कर चुके हैं।
एएमकेएम ट्रस्ट के सेक्रेटरी महावीर सुराणा ने बताया कि टीनगर में पिछले पांच दिनों में करीब 600 रोगियों का इलाज किया गया।