आप सभी को यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि जन जन की आस्था के केन्द्र श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव डाक्टर श्री राजेन्द्र मुनि जी महाराज एवं साहित्यकार श्री सुरेन्द्र मुनि जी महाराज वर्ष 2021 का इतिहासिक चातुर्मास बठिंडा मे सम्पूर्ण करके कल दिनांक 20 नवंबर को सुबह 8 बजे विहार करके सुश्रावक श्री पुरषोत्तम जैन नाहटा के निवास स्थान कोठी नम्बर 343 गली नम्बर 1/3 नजदीक गोड़िया मठ, सराभा नगर बठिंडा मे पधारेंगे! वहां पर जाप व प्रवचन के बाद सबके लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई है!
दोपहर 3 बजे गुरुदेव वहां से विहार करके सुश्रावक श्री प्रमोद जैन के निवास स्थान # 116 टैगोर नगर पधारेंगे!रात्रि विश्राम करने के उपरान्त 21तारीख को गुरुदेव भूच्चो की तरफ विहार करेंगे!
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी बताए गए कार्यक्रम मे समय पर पधारें व गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करें!
निवेदक
एस एस जैन सभा बठिंडा
महेश जैन उमेश जैन