ज्ञान युवक मंडल, रायपुरम द्वारा पुज्य जयतिलक जी म सा के सान्निध्य में सामूहिक रक्षाबंधन 14 अगस्त 2022 को, रविवार जैन भवन, रॉयपुरम में मनाया गया। जो धर्म स्थान में राखी मनाने का अनुपम अवसर था। इस कार्यक्रम में रायपुरम में रहने वाले सभी भाई अपनी बहनों को तथा सभी बहुओं ने अपने भाइयों को आमंत्रित किया। करिब 200 भाई, बहनों ने बडे ही धुम धाम से रक्षा बंधन मनाया। पुज्य जयतिलक जी म सा ने मंगल पाठ सुना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात भाई बहन का जोडी से नवकार जाप रखा गया।
चंदनबाला महिला मण्डल द्वारा रक्षाबंधन पर शानदार नाटक प्रस्तुत किया। सभी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। राखी के लिए सभी सामग्री मंडल द्वारा दी गई। सभी भाईयों ने अपनी बहन को मण्डल के सहयोग से लाल चुनरी भेंट की और बहनों ने सभी भाई को भेंट दिया। कार्यक्रम के सहयोगी पारसमलजी कोठारी, नरेन्द्र मरलेचा, श्रीमती भवंरलाल खटोड़, धनराज कोठारी का सम्मान अध्यक्ष कमल कोठारी, सुन्दर खटोड, मंत्री धर्मीचंद कोठारी, जितेन्द्र बोहरा ने माला व स्मृति चिन्ह से किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पधारें हुए सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था ज्ञान युवक मण्डल द्वारा रखी गई।आयोजन को सफल बनाने में चंदनबाला महिला मण्डल, उज्जवल कन्या मण्डल का सहयोग सराहनीय रहा।