नागदा जं. निप्र- महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ने कहा कि दुनिया में प्राणी मात्र की पहचान उसके स्वभाव से होती है। जैसा उसका स्वभाव होगा वह वैसा ही व्यवहार करेगा। जैसे पानी का स्वभाव शीतल है उसे आग पर कितना भी गर्म करो वह अंततः आग से उतरने के बाद अपने ओरिजनल रूप में पुनः आकर ठण्डे रूप में आ जाता है। इसी प्रकार यदि आप अच्छा काम करने के लिये धर्म से जुड़ना चाहते हो तो आपको श्रद्धा के साथ सबके प्रति शान्ति सम्मान सत्कारपूर्वक व्यवहार करना चाहिये। धर्मसभा में महासति काव्याश्रीजी एवं पूज्य नाव्याश्रीजी ने धार्मिक स्तवन की आकर्षक पुस्तुती दी गई।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि 11 उपवास की तपस्या आयुषी सचिन चौधरी के चल रहे है। तेले की लड़ी सुनिता भण्डारी की थी। प्रश्न मंच की प्रभावना अमृतबेन राजमल मारू द्वारा वितरीत की गई।
महासतिजी के सांसारिक भाई डॉ. किशोर जैन मुम्बई एवं विजयभाई का माला एवं शॉल से सम्मान चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, नितिन जैन बुडावनवा, अरविन्द नाहर, रजनेश भटेवरा एवं अशोक कोलन द्वारा किया गया।
पुच्छीसूनम जाप की प्रभावना आशा नवादावाला एवं हस्तीमलजी संजयजी जैन उज्जैन वालो ने वितरीत की । अतिथि सत्कार का लाभ रजनेशजी मोहनलालजी भटेवरा ने लिया। आज श्रीमती प्रियंका के 8 उपवास, अंकित के 8 उपवास, पलकेश के 8 उपवास के शुभ अवसर पर चौबीसी का आयोजन किया गया। दिनांक 4 सितंबर रविवार को कुमारी विशाखा पुत्री मनोजजी कोठारी परिवार की ओर से 9 उपवास की तपस्या पर महावीर भवन में चौबीसी का आयोजन होगा। संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 03/09/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला