चेन्नई. राजेंद्रसूरी जैन ट्रस्ट की ओर से रविवार को श्री राजेन्द्रसूरी जैन धार्मिक पाठशाला के बच्चों को गोशाला एवं मंदिरों का भ्रमण करवाया गया। इसके तहत बच्चों को पाश्र्व पद्मावती गोशाला ले जाया गया जहां बच्चों ने गोशाला के बारे में जानकारी ली एवं गायों को चारा खिलाया।
इसके बाद उनको राजेंद्रसूरी शताब्दी मंदिर लेजाकर दर्शन करवाया गया। वहां उन्होंने संचालित उपधान तप के सभी तपस्वियों को सुख साता पूछी एवं मंदिर में पूजा एवं प्रवचन का लाभ लिया।
उनके साथ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं पाठशाला के शिक्षक थे। गौरतलब है कि यह धार्मिक पाठशाला 8 साल से चल रही है। हर साल समर कैम्प का आयोजन कर बच्चों को धार्मिक एवं सामाजिक समेत हर तरह की जानकारी दी जाती है। इस भ्रमण में करीब 100 बच्चों ने हिस्सा लिया।