चेन्नई. मुनि विनीतचंद्र विजय, मुनि विजयचंद्र विजय, मुनि मनकचंद्र विजय एवं साध्वी मोक्षधर्माश्री, साध्वी समर्पणधर्माश्री और साध्वी ज्ञानधर्माश्री का चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई को श्री पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ, पांडिचेरी के तत्वावधान में होगा।
पांडिचेरी के अन्नासालै स्थित श्री जैन भवन में होने वाला आध्यात्मिक उत्कर्ष वैचारिक विकास को समर्पित यह चातुर्मास ऐतिहासिक होगा।
श्री पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ, पांडिचेरी के अध्यक्ष प्रवीण नागौत्रा सोलंकी, सचिव पूनमचंद पटवारी सहित संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चातुर्मास की तैयारियों में जुटे हुए हैं।