साधुमार्गी संघ के वरिष्ठ श्रावक रत्न, आचार्य भगवन्त एवं चारित्रिक आत्माओं के प्रति पुर्ण समर्पित श्ररदानिष्ठ श्री ज्ञान चंद जी सा कोठारी का स्वर्गवास साधुमार्गी संघ के लिए अपुरणीय क्षति है आपके प्रयास से ही मई महीने में वेलचेरी संघ के सानिध्य में शासन दीपिका समिहा श्री जी महाराज सा के सानिध्य में 14साल से ऊपर की लड़कियों का पांच दिवसीय (25 may to 30may) सफल शिविर का आयोजन हुआ था।
बच्चियों में संस्कारों का आरोपण एवं धर्म आराधना हुईं थीं,आप संघ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे, धर्म आराधना एवं नित्य नया ज्ञान सीखने की आप में सदैव रूचि रहती थी, आप गुरूदेव के अनन्य भक्त थे, आपका नाम साधुमार्गी संघ एवं वेलचेरी संघ के अग्रणी श्रावक के रूप में, इतिहास में सदैव अमर रहेगा। अरिहंत देव से यहीं मंगल कामना करता हूं कि आप की आत्मा अपने सम्पूर्ण कर्मों की निर्जरा करके अतिशीघ्र अपने अन्तिम लक्ष्य मोक्ष को प्राप्त करें। एवं धर्म निष्ठ कोठारी परिवार के सभी सदस्यों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। कोठारी परिवार के सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि आतर ध्यान, रोध्र ध्यान न करते हुए , स्वर्गीय आत्मा के पदचिन्हों पर चलते हुए धर्म आराधना करने का लक्ष्य रखें, यहीं आपके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
आपका शुभचिंतक एवं सहधर्मी भाई——अनराज रोहित कुमार कोठारी परिवार वडपलनी चैन्नई मरुधर में ब्यावर नागेलाव वाले।