Share This Post

Featured News / Khabar

पांच दिवसीय गुरुदर्शन यात्रा से लौटा हनुमंतनगर युवक मंडल 

पांच दिवसीय गुरुदर्शन यात्रा से लौटा हनुमंतनगर युवक मंडल 
बेंगलुरु। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन युवक मंडल हनुमंत नगर के अध्यक्ष राजेश गोलेच्छा और मंत्री प्रवीण धोखा के नेतृत्व में पंचदिवसीय गुरु दर्शन यात्रा संघ  महाराष्ट्र प्रांत के विभिन्न शहरों में चातुर्मासार्थ विराजित अनेक संतवृन्दो को वंदन कर बेंगलूरु लौट आया। गोलेच्छा ने बताया कि अहमदनगर में प्रवर्तकश्री कुंदनऋषिजी म.सा. के दर्शन किए।
जालना स्थित विश्व प्रसिद्ध गुरु गणेश धाम में रात्रि में श्रद्धा भक्ति के साथ सामूहिक जाप व सामायिक की। संघ सदस्यों ने औरंगाबाद में विराजित साध्वीश्री रमनीककंवरजी म.सा. के सान्निध्य में आचार्यश्री आनंदऋषिजी व रमनीक कंवरजी म.सा. की 78 की जन्म जयंती आयंबिल तप के साथ मनाई।
साध्वीश्री दिव्यज्योतिजी म.सा. आदि ठाणा 5 के दर्शन करने सावेडी गांव पहुंचे और स्थानीय संघ का अतिथि सत्कार का लाभ लिया। इसके बाद पुणे में चातुर्मास कर धर्म प्रभावना का लाभ दे रहे श्रमण संघीय आचार्यश्री डॉ शिवमुनिजी एवं युवाचार्यश्री महेंद्रऋषिजी म.सा. की दिव्य जिनवानी श्रवण का अनूठा लाभ प्राप्त किया। अध्यक्ष राजेश गोलेच्छा ने प्रवचन पश्चात मंडल ओर से अपना वक्तव्य भी रखा। 
आचार्यश्री के साथ 120 सदस्यीय दल के इस संघ ने 30 मिनट तक श्रद्धा भाव से वंदन पूर्वक धर्मचर्चा भी की। साथ ही श्रीसंघ का पत्र आचार्यश्री को प्रदान करते हुए हनुमंतनगर संघ और मंडल की विविध गतिविधियों की जानकारी दी। 
युवाचार्यश्रीजी ने भी सपरिवार पहुंचे गुरु दर्शन संघ को बेहद प्रसन्नता के साथ आशीर्वादी मांगलिक प्रदान की। साथ ही युवा मंडल के सदस्यों से जैन गुरुकुल पाठशाला की प्रगति की जानकारी ली। आकुर्डी में साध्वीश्री कंचनकंवरजी म.सा. आदि ठाणा 5- के दर्शन किये।
युवक मंडल के सहमंत्री अमित बुरड़ ने बताया कि श्री पार्श्व प्रग्नाल्य तीर्थ धाम में शीश नवाकर संघ गोरेगांव-मुंबई में उपप्रवर्तक डा.गौतममुनिजी म.सा. ठाणा-4 के प्रवचन एवं दर्शन कर सकुशल बेंगलूरु लौट आया। संघ की विभिन्न व्यवस्थाएं गुरु दर्शन यात्रा के चेयरमैन महावीर गन्ना व सहचेयरमैन विशाल बोहरा की टीम ने संभाली।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar