बेंगलुरु। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ श्रीरामपुरम में चातुर्मास कर रहे शासन दीपक छात्रागंमुनिजी मसा. व निर्वाणमुनिजी मसा. की प्रेरणा से सुश्रावक गजेंद्र भंडारी की धर्मपत्नी राखी भंडारी व पुत्री पूजा भंडारी ने 9 उपवास की तपस्या पहली बार पूर्व कर संतों से पचखान लिए।
इस अवसर पर गुरुवार को श्रीरामपुरम स्थानक में तपस्वियों के बहूमान कार्यक्रम में गीतों एवं स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्रीशांतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष रमेश भंडारी, विरदीचंद आच्छा, किरण राज कोठारी, रमेश मेहता, निर्मला भंडारी, चेतन भंडारी सहित अनेक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए एवं तपस्या करने वाली श्राविकाओं की अनुमोदना की। मनोज भंडारी ने सभी का धन्यवाद दिया।