चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा मरलेचा जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। पल्लावरम स्थिति जैन स्थानक में लगाए गए इस शिविर में उदी आई अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने 251 लोगों की आंखों की जांच की जिनमें 12 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी।
साथ ही 212 जनों को चश्में बनाकर दिए जाएंगे जिनकी आंखें जांच में कमजोर पाई गई। इसके अलावा 68 लोगों की बीपी व शुगर जांच भी की गई।
शिविर में रंजीतमल-ललित मरलेचा, चेयरमैन मोहनलाल बी जैन, आई कैम्प चेयरमैन ज्ञानचंद कोठरी, प्रकाश लोढा, विजयराज चोपड़ा, अजीत नागोरी, अशोक नाहर, दिलीप मेहता, राजेन्द्र बेताला, सचिन जैन नारायण, हरीश आदि का सहयोग रहा।