Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

पर्युषण महापर्व पर अष्ठ दिवसीय साधना- आराधना सम्पन्न    

पर्युषण महापर्व पर अष्ठ दिवसीय साधना- आराधना सम्पन्न    

स्वाध्याय भवन साहूकारपेट चेन्नई में पर्युषण महापर्व पर अष्ठ दिवसीय साधना- आराधना सम्पन्न

अष्ठ दिवसीय साधना- आराधना के अंतर्गत श्राविका रत्न श्रीमती वी.शशिजी कांकरिया ने अंतगड सूत्र के मूल पाठ के संग स्वाध्याय के पांच भेद, मिथ्यात्व, अव्रत, प्रमाद, कषाय व अशुभ योग के पांच प्रतिक्रमण, देवसी, रायसी, पक्खी, चौमासी व सांवत्सरिक पांच प्रकार के प्रतिक्रमण, विभिन्न चौभंगियों, दान, तप, दस मुण्डन के अंतर्गत पांच इन्द्रियों, चार कषायों व दसवें सिर के मुण्डन, दान, क्षमा आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत विवेचन किया|

वरिष्ठ स्वाध्यायी बन्धुवर श्रावक रत्न श्री चम्पालालजी बोथरा ने अंतगड सूत्र के अर्थ का वांचन किया व ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप, दान, शील, भावना आदि विषयों पर सुन्दर विवेचन करते हुए अपने भाव रखें| दोनों स्वाध्यायीयों के साथ वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री नवरतनमलजी चोरडिया ने स्वाध्यायमय सेवाएं दी व संवत्सरी महापर्व पर महावीरचंद जी तातेड ने विभिन्न विषयों, तत्वों, जैन इतिहास पर रोचक उदबोदन दिया |

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्र कांकरिया ने बताया कि श्राविकाओं द्वारा विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित हुई| दैनिक देवसीय प्रतिक्रमण सुश्रावक रत्न श्री बादलचंदजी बागमार ने शुद्ध उच्चारण के साथ करवाया | सांवत्सरिक प्रतिक्रमण में लोग्गस के पाठ का कार्योत्सग एम.संयमजी बागमार व एन.शांतिलालजी कर्णावट ने करवाया |

दैनिक जैन संकल्प श्री कांतिलालजी तातेड़ ने करवाया। दैनिक व संवत्सरी पर्व के अवसर पर श्रावकों के प्रतिक्रमण में प्रमोदजन्य उपस्थिति रही व पौषध व्रत की आराधना हुई| श्राविकाओं के दैनिक प्रतिक्रमण व पौषध ऋषभ कृपा, साहूकारपेट में हुए| सांवत्सरिक प्रतिक्रमण के अवसर पर श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने श्रावक संघ की ओर से समस्त सदस्यों से क्षमायाचना की |

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar