माधावरम में होगा पर्युषण साधना शिविर का आयोजन
साहुकारपेट, चेन्नई :- तेरापंथ सभा भवन में साध्वी श्री अणिमाश्रीजी ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ऊर्ध्वारोहण की दिशा में गतिशील होना चाहता है। वह अपने हर कदम पर सफलता के दर्शन करना चाहता है। सुख व समृद्धि की आकांक्षा में इतस्ततः परिभ्रमण कर रहा है, किन्तु व्यक्ति इस बात को भूल रहा है कि जीवन के सारे महत्वपूर्ण पक्ष कर्म के साथ जुड़े हुए हैं। व्यक्ति का वर्तमान अतीत से बंधा हुआ है। वर्तमान जीवन की सफलता एवं विफलता का दावेदार व्यक्ति का अतीत है। साध्वीश्री ने आगे कहा कि जैन दर्शन के अनुसार जिसने जैसे कर्म किए हैं उसी के अनुरूप परिणाम भोगने ही पड़ेगे। कर्म के कर्ज से भारी बना हुआ आदमी अपनी लक्षित मंजिल को नहीं पा सकता। आज अपेक्षा यह है कि व्यक्ति स्वयं को देखे।
अपने मन, वचन व कर्म का आत्मविश्लेषण करे। भीतर की कलुषता, भावों की मलिनता, व्यक्ति को कुंदित एवं तनावग्रस्त बना देती है। जब व्यक्ति की भावधारा पवित्र व निर्मल बनती है तो जीवन बगिया को सरसब्ज बना देती है। धर्म करने का फलितार्थ भी यही है कि व्यक्ति के व्यवहार और आचरण में परिवर्तन हो। उसके स्वभाव में बदलाव घटित हो। वस्तुतः सुखी जीवन का एक ही रास्ता है कि व्यक्ति स्वयं को देखे और स्वयं की आदतों को बदलने का प्रयास करें। साध्वीश्री ने कहा पर्युषण महापर्व हमारे द्वार पर दस्तक दे रहा है।
पर्युषण का समय आत्मा के आस-पास रहने का समय है। स्वयं को देखने का समय है। आत्मावलोकन करने का स्वर्णिम अवसर है। हर अध्यात्म रसिक भाई-बहन पूरी जागरूकता के साथ पर्युषण का भरपूर लाभ उठाकर आत्मा को निर्मल बनाएं। साध्वी सुधाप्रभा ने कहा- पर्युषण साधना शिविर का तेरापंथ सभा के तत्वावधान में जो आयोजन किया जा रहा है, उसमें संभागी बनकर पर्युषण महापर्व की साधना आराधना करें।
साध्वी समत्वमयशा ने अपने सुरीले कंठों से गीत का संगान किया। साध्वी कर्णिकाश्री ने विचार व्यक्त किए। तपस्विनी पलक कांठेड़ ने अठाई तप का प्रत्याख्यान किया। सभा द्वारा उसका सम्मान किया गया। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के विधि सलाहकार विजय चौपडा का सभाध्यक्ष प्यारेलाल पीतलिया, विमल चिप्पड़, विनोद डांगरा ने सम्मान किया। सभा मंत्री गजेन्द्र खांटेड़ ने माधावरम में होने वाले पर्युषणकालीन कार्यक्रमों के व्यवस्था संबंधी जानकारी संप्रेषित की।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई