श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ-तमिलनाडु के तत्वावधान में पर्युषण पर्व पर श्राविकाओं श्रीमती संगीताजी बोहरा श्रीमती प्रियाजी मुथा द्वारा अष्ठ दिवसीय अंतगढ़ सूत्र का वांचन
आज बुधवार दिनांक 24 अगस्त 2022 को स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस पर अंतगढ़ सूत्र के मूल पाठ का वांचन स्वाध्यायी श्रीमती संगीताजी बोहरा व अर्थ का वांचन स्वाध्यायी श्रीमती प्रियाजी मुथा ने किया | पर्युषण पर्व की महत्वता, सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान आदि विषयों पर स्वाध्यायी श्राविकाओं ने सुन्दर विवेचन किया | श्रावक संघ के प्रचार प्रसार सचिव आर नरेन्द्र कांकरिया ने कहा कि अंतगढ़ सूत्र में 90 चरित्र आत्माएं, जिनमें राजाओं महारानियों व राजकुमारों आदि के दीक्षित होकर संथारा- संलेखना करते हुए सिद्ध-बुद्ध व मुक्त हुई उन आत्माओं के वर्णन को अंतगढ़ सूत्र के मूल व अर्थ सहित विवेचन करते हुए श्राविकाओं द्वारा अष्ठ दिवसीय पर्वाराधना करवाई जाएगी|
धर्मसभा में चेन्नई महानगर के अनेक उपनगरों से श्रावक श्राविकाओं की सामायिक परिवेश में उपस्थिति प्रमोदजन्य रहीं | श्रद्धालुओं ने उपवास-एकासन आदि व्रत-नियमों के प्रत्याख्यान किये | सुश्रावक श्री रुपराजजी सेठिया ने मंगल पाठ सुनाया | श्रमण भगवान महावीर , तीर्थंकरों,आचार्य भगवन्तों,उपाध्याय भगवन्त,साध्वी प्रमुखा महासतीजी, चरित्र आत्माओं की जयजयकार के साथ पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस साधना-आराधना सहित उल्लासपूर्वक मनाया गया |
अष्ठ दिवसीय सायंकालीन प्रतिक्रमण सूर्यास्त के समय सम्पन्न होगा, पौषध, संवर आदि साधना आराधना भी स्वाध्याय भवन में सम्पन्न होगी |
प्रेषक :- आर नरेन्द्र कांकरिया, प्रचार प्रसार सचिव, श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु
पता :- श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,24/25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,साहूकारपेट, चेन्नई 600 001 तमिलनाडु.