आज परम श्रद्धेय उप प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री पीयूष मुनि जी महाराज आदि ठाणा एवं प्रतिभा पुंज गुरूणी श्री अनीता जी महाराज आदि ठाणा के पावन सान्निध्य में पर्युषण पर्वों के तीसरे दिन प्रवचन श्रवण करते हुए श्रावक श्राविकाएं।
आज सुश्रावक श्री सतीश कुमार जैन कसूर वालों का व्रतों की अठाई तप करने पर श्री संघ जालंधर द्वारा तपाभिनंदन करते हुए एस एस जैन सभा रजि जालंधर प्रधान श्री सतपाल जैन, पूर्व प्रधान श्री विमल प्रकाश जैन, महामंत्री श्री उष्ण जैन, मंत्री मुस्कान जैन, धार्मिक कमेटी चेयरमैन श्री अमित जैन, हस्पताल कमेटी चेयरमैन श्री नरेंद्र जैन।
सभी तपस्वियों का हार्दिक सुख साता पूछते हुए उनके तप का अनुमोदन करते हैं।